Advertisement

रखोली और सायली ग्राम पंचायतों में सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित

राहुल सूर्यवंशी- सिलवासा विश्व प्रतिभा (97140 57250) दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के प्रशासक प्रफुलभाई पटेल के कुशन नेतृत्व में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातीय गौरव वर्ष (सेवा पर्व) अभियान के अंतर्गत जिला दादरा एवं नगर हवेली के समाहर्ता प्रियांक किशोर के निर्देश अनुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक दानह के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का शुभारंभ 17 सितंबर को रखोली एवं सायली ग्राम पंचायतों में किया गया, जिसमें रखोली एवं सायली ग्राम पंचायत की सरपंचश्री भी उपस्थित रहे थे।
सरकार आपके द्वार शिविर में रखोली एवं सायली ग्राम पंचायत की आम जनता के लिए 15 विभिन्न विभाग जैसे मामलतदार, ग्राम पंचायत रखोली एवं सायली, गैस कनेक्शन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, वन विभाग, टोरेंट पॉवर, आधार सेवा केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामिण, पेंशन योजना, मनरेगा, डे-एनआरएलएम, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चुनाव विभाग, एससी एसटी निगम, परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग इत्यासदी ने स्टॉल लगाया और सघन रूप से पात्र हितग्राहियों को लाभ देने का प्रयास किया। इस शिविर में रखोली एवं सायली ग्राम पंचायत में कुल 260 लाभार्थियों ने आगे बढ़कर आवेदन किया, जिसमें ज्यादातर आवेदनों का निपटारा हो चुका है। दानह विकास एवं आयोजन अधिकारी ने कहा है कि, रखोली एवं सायली ग्राम पंचायतों की आम जनता ने इस विशेष शिविर के लिए माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल का आभार व्यक्त किया और लोगों ने इस प्रयास की काफी सराहना की।
Previous Post Next Post

Ads

Advertisement
Live HipHop Ad

نموذج الاتصال