राहुल सूर्यवंशी- सिलवासा
विश्व प्रतिभा (97140 57250)
वापी के वटार गांव निवासी और हाल में नामधा गांव में रहने वाली हेता शांतिलाल पटेल गुजराती विषय में भारतीय नवल कथा में बदलती नारी छवि शीर्षक अंतर्गत वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सिटी सूरत के गुजराती विभाग के अध्यक्ष प्रा. डॉ. नरेश शुक्ल के मार्गदर्शन में महाशोध निबंध तैयार किया और उसे वीर नर्मद दक्षिण गुजरात युनिवर्सिटी ने मान्य रखकर पीएचडी की डिग्री प्रदान की।
हेता एस. पटेल हाल में संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के शिक्षा विभाग में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गलोंडा में शिक्षिका के रुप में सेवा दे रही है। पीएचडी की डिग्री हासिल कर उन्होंने विद्यालय, गांव एवं समाज का नाम रोशन किया है।
वापी-वटार निवासी हेता पटेल ने हासिल की PHD की डिग्री
byPRESS POST
-
0



